चीन के बाद अब अमेरिका में चला शादी नहीं करने का ट्रेंड, ये है बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज़

चीन के बाद अब अमेरिका में चला शादी नहीं करने का ट्रेंड, ये है बड़ी वजह

Maha Board News, नई दिल्ली: चीन के बाद अब अमेरिका में चला शादी नहीं करने का ट्रेंड, ये है बड़ी वजह, चीन घटती शादियों से परेशान है. चीनी युवा मिंगल होने के बजाए सिंगल रहना पसंद कर रहे हैं. लोगों में शादी के प्रति रुझान कम हुआ है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में चीन में कुल 1.16 करोड़ लोगों ने शादी की है. 2021 की तुलना में ये आंकड़ा 7 लाख कम रहा तो 2013 के 2.39 करोड़ शादियों के मुकाबले आधा है. इस गिरावट को जनसांख्यिकी से जुड़े खतरे की तरह देखा जा रहा है. ऐसे आंकड़ों ने बहस छेड़ दी है, युवा आखिर शादी क्यों नहीं कर रहे? अब यही चलन अमेरिका में जोर पकड़ रहा है.

अमेरिका में करीब 40 फीसदी आबादी सिंगल

 अमेरिकी संस्थाओं के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में सिंगल और उनके डबल होने की स्थिति के आंकलन के लिए प्यू रिसर्च की ओर से रिसर्च की गई. रिपोर्ट के मुताबिक करीब 40% आबादी सिंगल रहकर बसर कर रही है. इस आंकड़े में 32% पुरुष और 38% महिलाएं शामिल हैं. वहीं आंकड़ों से पता चलता है कि 10 में से 3 अमेरिकी युवा न तो शादी की है और न ही किसी रिलेशन में हैं. यानी अमेरिकी युवाओं को सिंगल रहना कितना पसंद है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुनिया के सबसे रईस देश में 30 साल से कम उम्र वाले 63% युवा और 34% युवतियां खुद को सिंगल मानती हैं. वहीं, अश्वेत युवाओं के सिंगल होने का आंकड़ा 47% है.

नए मैरिज पैटर्न के मुताबिक इस देश की महिलाएं और पुरुष शादी के लिए अलग-अलग चीजें देख रहे हैं. शादी के लिए उनकी मांग और प्राथमिकताएं यानी अपेक्षाएं बदली हैं. शादी में जॉब, एजुकेशन के अलावा फ्यूचर सिक्योरिटी पर जोर दिया जा रहा है. नौकरी पेशा पुरुषों की इनकम ज्यादा है इसलिए उनकी शादी की डिमांड भी ज्यादा है. यही स्थिति महिलाओं की भी है.

हैरान कर रहे हैं आकंड़े

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में एशियाई मूल के 87.3%, अश्वेत यानी अफ्रीकी अमेरिकी मूल के 79% और अमेरिकन इंडियन मूल के 95.7% और श्वेत मूल के 89% अविवाहित पुरुषों के बारे में पता चला है. वाशिंगटन में सबसे ज्यादा खराब स्थिति है. जहां 100 अविविवाहित महिलाओं पर 80 अविवाहित पुरुष हैं. वहीं अलास्का में 100 अविवाहित महिलाओं पर 117 अविवाहित पुरुष हैं. इस सर्वे में वे युवा शामिल थे, जिनकी शादी नहीं हुई है.

सिंगल से डबल होने का आंकड़ा घटा:-

हैरत की बात यह है कि सिंगल से डबल होने का आंकड़ा बढ़ने के बजाय साल दर साल यह घटता जा रहा है. 2019 में 49% युवा रिलेशनशिप में रहना पसंद करते थे. वहीं, 2 साल बाद यह आंकड़ा घटकर 42% रह गया था. समाजशास्त्री मानते हैं कि आज के युवाओं का जीवन भारी तनाव से भरा है. इस पर महंगी शादी का खर्च, घर खरीदना, बच्चे पालने के खर्च उन्हें मुश्किलों में डाल रहे हैं. भारत के मुकाबले यहां राशन और घर का किराया-रखरखाव करीब 100 से 129% महंगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button